रामनगरी में दीपोत्सव का भव्य आयोजन, सीएम योगी की अपील- जरूरतमंद परिवार के साथ मनाएं दिवाली
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने सभी लोगों से जरूरतमंद परिवार के साथ दीपावली मनाने की भी अपील की.
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2021) का आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या आज लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाएगी. 12 लाख दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये तो 3 लाख दीये अयोध्या के मठ-मंदिरों में जलाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे.
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है. योगी ने कहा, "आस्था व आनंद की अलौकिक अभिव्यक्ति ’अयोध्या दीपोत्सव’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइए, लोक-मंगल एवं लोक-रंजन के भाव को साकार करते हुए सहयोग के दीये में सहकार की बाती को प्रज्वलित कर सम्पूर्ण धरा को प्रेम-प्रकाश से प्रकाशवान करें."
योगी ने की अपील
सीएम योगी ने सभी लोगों से जरूरतमंद परिवार के साथ दीपावली मनाने की भी अपील की.
उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी देश और प्रदेशवासियों को छोटी दीवाली एवं नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: