सीएम योगी ने किए रामलला का दर्शन, बोले- देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे नई अयोध्या
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई नई योजनाएं भी तैयार की गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की मानें तो जल्द ही वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में अयोध्या को तैयार कर दिया जाएगा.
अयोध्या: राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को नए रूप में विकसित करने की तैयारी प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है. रविवार को इन्हीं तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने सबसे पहले रामलला का दर्शन पूजन किया. राम जन्मभूमि परिषद का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम ने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ 3 घंटे तक बैठक की. बैठक में कई नई योजनाएं भी तैयार की गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की मानें तो जल्द ही वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में अयोध्या को तैयार कर दिया जाएगा.
तेजी से किए जा रहे हैं काम अयोध्या के दौरे पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश और दुनिया की निगाहें अयोध्या पर हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप करने को लेकर योजना तैयार की है. कार्य को तेजी के साथ किया जा रहा है. अलग-अलग विभागों के साथ जुड़ी हुई योजनाओं को लेकर हम अयोध्या के अंदर इस प्रकार के कार्यक्रम आगे बढ़ा रहे हैं. इसी को लेकर समीक्षा बैठक गई है.
योजनाओं को देख रहे हैं अधिकारी सीएम योगी ने बताया कि समस्त विभागों के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और अन्य विभाग अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए हैं. सभी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं को देख रहे हैं. अयोध्या वास्तव में जिस प्रकार की आध्यात्मिक के साथ भौतिक विकास की हकदार थी, उस प्रकार से भौतिक विकास की प्रक्रिया के तहत कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की तैयारी प्रारंभ की है, मेडिकल कॉलेज का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है.
सुरक्षा प्लान पर भी हुई चर्चा मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सभी राज्यों की तरफ से यहां अपने स्टेट के गेस्ट हाउस के निर्माण के साथ ही अलग-अलग पंथ और संप्रदाय के धर्माचार्यों की तरफ से धर्मशाला के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाना है. सड़कों का चौड़ीकरण, अंडर ग्राउंड लाइट के साथ ही यहां पार्किंग की व्यवस्था हो, ऐसी सभी चीजों पर यहां पर व्यापक समीक्षा हुई है. इस कार्य योजना को अंतिम रूप भी दिया गया है. सुरक्षा प्लान पर भी चर्चा हुई है.
बढ़ी है पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर शिलान्यास के साथ बीते वर्षों की तुलना में यहां पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. ये इस बात को दिखाता है कि फ्यूचर में यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन से अयोध्या में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. एक रिंग रोड के निर्माण की व्यवस्था भी की जा रही है, जो लोग अयोध्या न आकर बाहर से ही निकलना चाहते हैं उन लोगों के लिए इस तरह की सुविधा का निर्माण किया जा रहा है. सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित हो रहे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई है. एक नई अयोध्या प्रधानमंत्री मोदी जी के भावनाओं के अनुरूप तैयार होगी. हम नई अयोध्या को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे.
ये भी पढ़ें: