Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं की रैलियां जारी हैं. यूपी में पांच चरण के चुनाव की वोटिंग हो चुकी है और आज शनिवार (25 मई) को छठवें चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी बीच सांतवे चरण के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता रैली व जनसभाएं भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के विकास योजनाओं के बारे में बताया, इसके साथ ही इंडिया गठबंधन और विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला. 


सीएम योगी ने चंदौली में कहा कि 400 पार का नारा सुनकर समाजवादी पार्टी के लोग चुप हो जाते है. देश में सरकार बनाने के लिए 273 सांसद चाहिए और समाजवादी पार्टी 60-62 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है. जनता कह रही है कि रामभक्त ही राज करेगा, दिल्ली के सिंहासन पर. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी रामद्रोही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला फैसला इन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमों को वापस लियाथा. यह चुनाव रामभक्त और रामद्रोही के बीच में है.


'विकास का विरोधी है रामद्रोही'
सीएम योगी ने यह भी कहा कि रामद्रोही गरीब कल्याण विकास योजना का विरोधी है. रामद्रोही विकास का विरोधी है. रामद्रोही वह है जो आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दे. रामभक्त वो हैं जो भगवान राम को 500 साल बाद विराजमान कर दें. भारत का सम्मान बढा दे. भारत की सुरक्षा को बढ़ा दे. जो बड़े माफिया बना करते थे उनकी भी राम राम सत्य यात्रा भी निकाल दिया गया. परम राम भक्त हमारे पीएम मोदी हैं.  पीएम मोदी की नेतृत्व में 500 साल बाद का इंतजार खत्म हुआ. हमारे पूर्वजों की यह इच्छा थी कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं मनाएंगे. वह भी सपना पूरा हो गया.


भारत में कभी नहीं लागू होगा शरिया कानून
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है. अब कोई घुसपैठिया हमारे यहां घुस नहीं सकता. आज आतंकवाद समाप्त और नकस्लवाद भी समाप्त हो गया है. मजबूत सरकार होती है तो मजबत देश भी होता है और मैं यह कहना चाहता हूं कि जो पाकिस्तान का राग लापते है, वह पाकिस्तान चले जाएं. इंडिया गठबंधन के लोग भारत में तालिबानी शासन लाना चाहते हैं. शरिया कानून भारत में कभी लागू नहीं होने देंगे. ये घोषणा पीएम मोदी पहले से ही कह रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि आएंगे तो गौहत्या की छूट देंगे. राम मंदिर का जो पुण्य लगा है, उसे पाप में मत बदलो. 


ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की जभा में जमकर हंगामा, भीड़ हुई बेकाबू, सपा-कांग्रेस समर्थन नीचे गिरे