(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'टीपू सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा...' राजू पाल और उमेश पाल का नाम लेकर सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. प्रयागराज फिर से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन करेगा.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. प्रयागराज में सीएम ने कहा कि आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. यही टीपू माफिया के सामने नाक रगड़कर खड़ा होता था. नाक रगड़कर प्रयागराज की पहचान को संकट में डालते थे. इनके द्वारा पाले गए माफिया ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी न राजू पाल की चिंता थी न हीं उमेश पाल की.
सीएम ने कहा कि कुछ समय पहले तक प्रयागराज के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. जाति के नाम पर लोग लड़ाना चाहते हैं. हमने कहा था कि माफिया अगर सर उठाने का काम करेगा तो उसे मिट्टी में मिला देंगे.आज बड़ी बड़ी बात करने वाले माफिया के सामने नाक रगड़ते थे.
उन्होंने कहा कि PDA के नाम पर आपको गुमराह करने वाले लोगों ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. चाचा भतीजे की सरकार वसूली करती थी. आयोग के अध्यक्ष नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते थे. कोई भी आपके साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे जेल भेजेंगे और उसकी जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते आवास भी बनाएंगे.
'40 से 45 हजार पदों पर भर्ती और...'
सीएम ने दावा किया कि 60 हजार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पूरी होने के बाद 40 से 45 हजार पदों पर और भर्ती करेंगे . शिक्षा आयोग का गठन हो चुका है. शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्तियां की जाएंगी.यूपी अब माफियाओं से नहीं पहचाना जाता बल्कि विकास की वजह से पहचाना जाता है.
सीएम ने दावा किया कि 7 साल के कार्यकाल में कहीं दंगा नहीं हुआ. दंगा करने की कोई हिम्मत भी नहीं जुटा सकता. दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों से वसूली की जाएगी. सपा और कांग्रेस की सरकार को माफिया चलाते थे लेकिन हमारी सरकार में माफिया की पैंट गीली हो जाती है.