Yogi Adityanath on Loudspeaker: लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है. योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे.


सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है. पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि आवाज परिसर के बाहर ना आए.


लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज से अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. नए स्थलों पर नई माइक लगाने की अनुमति न दें.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की चार मई तक की छुट्टी रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष, सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त तक सभी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों का आगामी चार मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त होगा.


यह भी पढ़ें-


Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आजम खान, हफ्ते भर में जेल से रिहाई की उम्मीद


Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी सीट