UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. सीएम ने सपा चीफ के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. 


राहुल और अखिलेश के संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में दो लड़को की जोड़ी लूटने के लिए आई है. इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. जनता का भरोसा तोड़ा है.जैसे भस्मासुर ने किया था.


सीएम योगी ने कहा कि ये लोग किसानों का आत्महत्या करने पर मजबूर करते थे. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई है.सपा सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था और ये साधु महंतों को माफिया कहते हैं.


'किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करते थे'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तो वे हिंदुओं को दबाने के लिए एक विधेयक लाने की योजना बना रहे थे. वे राम मंदिर के निर्माण में बाधा बन रहे थे और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे.. समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर चल रही थी. हर दूसरे दिन राज्य में दंगे होते थे. वे युवाओं को परेशान करते थे और किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करते थे. उत्तर प्रदेश में आज महिलाएं और व्यापारी सुरक्षित और सम्मानित हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हैं और किसान भी खुश हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है."


बीते दिनों एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता. उन्होंने कहा था  कि जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता.


उत्तराखंड सरकार लायी नौकरियों की बहार, ऐसे करें अप्लाई, जानें लास्ट डेट और सब कुछ