UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कई मोर्चों पर एक साथ विपक्ष और पूर्ववर्ती सरकारों के खिलाफ जुबानी हमला बोला है. राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे और दंगाई गायब हो गए और दंगाइयों के आका परेशान हैं.  सीएम ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है. बांटने वाली राजनीति है... जो जाति के नाम पर, तमाम वादों के आधार पर आपको बांट रही है, इससे आपका कल्याण नहीं होने वाला है. 


सीएम ने कहा कि आपकी समृद्धि और प्रदेश में सुख और शांति का वातावरण ही आपका भविष्य सुधारेगा.  कानून व्यवस्था की स्थिति को ऐसा रखा गया है कि जहां हर दूसरे तीसरे दिन दंगे होते थे. आज न दंगों का पता है, न दंगाइयों का. दंगाई गायब और दंगे भी गायब तो आम नागरिक तो सुरक्षित है लेकिन दंगाइयों को आका परेशान हैं क्योंकि इसी से उनका रोजगार चलता था.


Maharajganj News: महराजगंज में एक रुपये अधिक वसूलने पर संविदा कर्मचारी की गई नौकरी, जानें पूरा मामला


'अगर कोई कानून को ठेंगा दिखएगा तो...'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आपके रोजगार पर ठोकर मारकर दंगों में अपनी रोटी सेंकते थे. आज सुरक्षा पहली आवश्यकता है. त्योहार और पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाएं. मांगलिक कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हों इसलिए सरकार की प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि सबको सुरक्षा दे. 


सीएम ने कहा कि हम सरकारी योजनाओं में सबको बराबर का लाभ देंगे लेकिन अगर कोई कानून को ठेंगा दिखएगा तो कानून उसको लटकाने की ताकत भी रखता है. इस प्रकार का जज्बा भी सरकार का दिखना चाहिए. यही काम डबल इंजन की सरकार ने यूपी में किया है.


इसके अलावा सीएम ने कहा कि जब कोई व्यक्ति परिवार तक सीमित हो जाता है. तब वह देश के बारे में, समाज के बारे में नहीं सोच सकता है.