CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी सीएम योगी को बधाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि "उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं."


इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना है"



5 जून 1972 को जन्मे थे सीएम योगी


बता दें कि आज सीएम योगी का 50वां जन्मदिन है. उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे. गोरखपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय को भी काफी आगे बढ़ाया. गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं इसी साल 2022 के वे दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए.



UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान


बीएससी तक की है पढ़ाई


सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की और 1987 में दसवीं की परीक्षा पास की. वर्ष 1989 में उन्होंने ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की, इसके बाद वे 1990 में ग्रेजुएशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े. साल 1992 में श्रीनगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से योगी आदित्यनाथ ने साइंस में स्नातक (बीएससी) की परीक्षा पास की. वहीं वर्ष 1994 में वे पूर्ण रूप से संन्यासी बन गए.


Varanasi Serial Blast Case: गाजियाबाद की कोर्ट ने आरोपी वलीउल्लाह को माना दोषी, 6 जून को होगा सजा का एलान