UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार ने पार्टी की चुनौती बढ़ा दी है. राज्य में बीजेपी की बुरी हार चिंता का सबब बनी हुई है. इस हार की न केवल हर तरफ चर्चा हो रही है बल्कि अब मंथन भी शुरू हो गया है. हार पर मंथन के बीच लखनऊ से दिल्ली तक खलबली बची हुई है. इस हार पर दिल्ली में अलग से बीजेपी की बैठक होने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे. यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे. शुक्रवार को होने वाली बीजेपी संसदीय बैठक से पहले यूपी लोकसभा नतीजों को लेकर बैठक होने की उम्मीद है.
गहन मंथन का दौर शुरू
यूपी में हुई हार के बाद अब दिल्ली में बीजेपी गहन मंथन शुरू करने जा रही है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले से दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं गुरुवार की शाम तक सीएम योगी भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शाम तक पहुंच जाएंगे. इसके बाद किसी भी वक्त बैठक हो सकती है.
यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान हार के कारणों पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई है. भूपेंद्र चौधरी यह रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को देंगे और इस रिपोर्ट पर बैठक के दौरान गहन मंथन हो सकता है. बीजेपी की यह बैठक संसदीय दल की बैठक से पहले होने की संभावना है. इस बैठक में केवल यूपी से जुड़े नेता रहेंगे और यूपी पर ही केंद्रित बैठक होगी.