CM Yogi Adityanath Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा को दो बड़ी सौगातें दी है. मंगलवार को हुई बैठक में सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में मेट्रो कॉरिडोर विस्तार की मंजूरी दे दी है. इसक साथ ही फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी फैसला लिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार के लिए 416 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इस पैसे से ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी स्टेशन तक करीब पौने तीन किमी लंबा कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
योगी कैबिनेट में हुए बड़े फैसले
योगी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद एक्वा लाइन मेट्रो का निर्माण आगे तीन किमी और बढ़ाया जाएगा. इससे यहां आने-जाने में लोगों को काफ़ी सहूलियत मिलेगी. ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच बड़ी संख्या में लोग रोजाना नौकरी के लिए सिलसिले में आवाजाही करते हैं.
मेट्रो कॉरिडोर के साथ ही ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भी प्रदेश सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. इसका निर्माण बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर करेंगे. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद कंपनी को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसके पहले चरण में 1510 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फ़िल्म सिटी के पहले फेज के लिए टेंडर के जरिए हायर ब्रिडर के चयन को मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए आवश्यक मानकों को ध्यान में रखते हुए हायर ब्रिडर को मंजूरी दी गई है. पहले चरण के लिए करीब 1510 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
पिछले दिनों फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) में भी शामिल हुए थे, जहां कई और बड़े निवेशक भी पहुंचे थे. बोनी कपूरी की सीएम योगी के साथ तस्वीरें भी सामने आईं थीं.