Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने BJP उम्मीदवार रवि किशन को बता दिया 'खलनायक', इन्हें बताया हीरो
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के दौरान गोरखपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के लिए चुनाव प्रचार किया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब अंतिम चरण की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई है. हर दल अब आम लोगों को अपने पाले में लाने के लिए जोर-शोर से प्रचार अभियान में लगा हुआ है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा यहां दिया गया एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें से कितने लोग हैं जिन्होंने रवि किशन की फिल्म देखी है, पैसा देकर या फ्री में? चुनाव के बाद फ्री में फिल्म दिखाएंगे. आपमें से कितने लोग हैं जो रवि किशन के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं, जिसमें आप नायक रहें और वो खलनायक रहें? कितने लोग रहेंगे?
वाराणसी में NDA और इंडिया गठबंधन की ताबड़तोड़ जनसभाएं, काशी में लगा सियासी जमघट
सीएम योगी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अच्छी सरकार को वोट देने, अच्छे नेताओं को वोट देने और अच्छी पार्टी को वोट देने से देश का सम्मान बढ़ता है. सुरक्षा मिलती है और विकास भी होता है. इसके अलावा 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिलता है. सीएम योगी की इतनी बातें सुनते जनसभा में मौजूद लोग उत्साहित हो गए.
सीएम ने कहा कि जनपद गोरखपुर की जनता-जनार्दन लोक सभा चुनाव में भाजपा की विजय का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. जो लोग कानून की धज्जियां उड़ाते थे, कानून को ठेंगा दिखाते थे, यूपी का बुलडोजर उनकी छाती को रौंदते हुए, गरीबों, सज्जनों, व्यापारियों और बेटियों को 'अभय' प्रदान कर रहा है.
बता दें कि गोरखपुर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद रवि किशन को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में भी गोरखपुर सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में रवि किशन का मुकाबला काजल निषाद से है.