UP Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (22 मई) को धुआंधार प्रचार करते हुए 5 जनपदों में 6 रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ, जहां बस्ती में संत कबीरनगर, डुमरियागंज और बस्ती लोकसभा सीट के लिए संयुक्त जनसभा की वहीं. इसके अलावा जौनपुर में दो, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में एक-एक चुनावी जनसभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान की अपील की. सीएम योगी के निशाने पर सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन रहा.
सबसे पहले जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. पूरे देश में एक ही स्वर है-'फिर एक बार मोदी सरकार अबकी पार-400 पार'. यह सुनते ही समाजवादी पार्टी की स्थिति बहुत बुरी हो जाती है. यह क्षेत्रीय पार्टी 60-62 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. जब सपा और कांग्रेस के लोग सत्ता के कोसों दूर हैं, तब भी अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं. समाजवादी पार्टी में अभी रोज भगदड़, मारपीट, अराजकता और नूराकुश्ती दिख रही है. सीएम यहां राजकीय इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की.
बस्ती में क्या बोले सीएम योगी?
बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के लोगों को चार जून के परिणाम के बारे में कोई संदेह नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भारत के विरासत और विकास का अद्भुत संगम दिख रहा है. पहले स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर पूर्वांचल में सिर्फ बीएचयू और गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज गोरखपुर में एम्स, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर समेत हर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य हुआ है. मासूम 40 वर्ष से इंसेफेलाइटिस से दम तोड़ता था. यहां के बचपन को बचाने के लिए पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, हर घर नल योजना और मेडिकल कॉलेज जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में बंद हुआ गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना 110 फीसदी से अधिक क्षमता से कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा के दौरान कही. सीएम ने यहां बस्ती से हरीश द्विवेदी, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद और डुमरियागंज से जगदंबिका पाल को पुनः लोकसभा भेजने की अपील की.
जौनपुर में सपा पर साधा निशाना
सीएम ने अपनी तीसरी रैली एक बार फिर जौनपुर जिले के मड़ियाहूं में की. इस दौरान उन्होंने भदोही और मछली शहर लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राम का विरोध करते-करते रामद्रोही भारत, हिंदुओं, दलितों- पिछड़ों और आमजन का विरोध करते हैं. यह वही लोग हैं, जो बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाते थे. रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं और माफिया के मरने पर मातम मनाते हैं. माफिया के मरने पर प्रदेशवासियों को लगा कि बला समाप्त हुई, लेकिन सपा के लोग आंसू बहा रहे थे. सीएम योगी ने मछलीशहर से सांसद और प्रत्याशी बीपी सरोज तथा भदोही से विनोद बिंद को जिताने की अपील की.
सुल्तानपुर में विपक्ष पर भड़के सीएम योगी
सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और सपा पर हमलावर रुख जारी रखा. उन्होंने कहा कि ये और इनका इंडी गठबंधन भस्मासुर की तरह है, जिन्हें वोट देना और ताकतवर बनाने का मतलब है अपना ही नुकसान करना. ये विरासत टैक्स के जरिए न केवल संपत्ति पर आधा अधिकार जताना चाहते हैं, बल्कि एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण के अधिकार में भी सेंध लगाकर उसे मुसलमानों में बांट देना चाहते हैं. सीएम योगी बुधवार को कादीपुर में सुल्तानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मेनका गांधी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं अपने संबोधन के शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर के बीजेपी कार्यकर्ता रामशृंगार निषाद की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरी पार्टी इस दु:ख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ी है.
सिद्धार्थनगर में क्या बोले सीएम योगी?
सिद्धार्थनगर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सपा सरकार के समय प्रदेश के सभी गुंडे-माफिया एकजुट होकर सरकार में शामिल होते थे और प्रदेश को लूटते थे. बेटी-व्यापारी असुरक्षित थे. गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था. सपा का था एक ही नारा था, खाली प्लॉट पर कब्जा हमारा. इनके कब्जों को हटाने, माफिया और गुंडों को ठीक करने के लिए हमने बुलडोजर दिया. मुख्यमंत्री यहां गोपाल कृष्ण गोखले शिक्षा सदन शोहरतगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने डुमरियागंज के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी जगदंबिका पाल को फिर से सदन में भेजने की अपील की.
बलरामपुर में सीएम योगी ने किया जनसभा
बलरामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में अब कोई माफिया नहीं बनना चाहता, क्योंकि सबको पता है कि हमारी सरकार माफिया को उल्टा लटकाकर मिर्च का झौंका दे देगी, तो उसकी सात पीढ़ियां भी याद करेंगी. सीएम योगी बुधवार को यहां तुलसीपुर में श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्रा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू के लिए जनता से मतदान की अपील की. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मां पाटेश्वरी के चरणों में कोटि कोटि का नमन करते हुए कहा कि आपसे संवाद के कारण मुझे मां के दर्शन का अवसर मिल जाएगा, क्योंकि लगातार देश और प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भ्रमण का कार्यक्रम रहा है.
ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा के कपड़ा मार्केट में लगी भयंकर आग, 6 दुकानें जलकर खाक, कई KM दूर तक दिखी लपटें