Lucknow News: लखनऊ में लगे गामा रेडियेशन प्लांट का मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ उद्घाटन कर सकते है. यहां एक्सपो में गामा रेडियेशन प्लान्ट के स्टॉल पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. किसान पीओसीटी ग्रुप के स्टॉल पर लगायी गयी प्रदर्शनी में यह जानने के लिए उत्सुक थे कि गामा रेडियेशन से उनके खाद्यान और फल की सुरक्षा किस प्रकार की जायेगी, जिससे उनके खाद्यान बिना किसी कोल्ड स्टोरेज के 6 माह से अधिक समय तक बिना किसी परिवर्तन के सुरक्षित रहेंगे.
पीओसीटी ग्रुप के द्वारा अपनी प्रदर्शनी में किसानों के स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ उनके खाद्यानों को भी सुरक्षित रखने के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी कृषि प्रमुख सचिव के साथ स्टाल पर जाकर गामा रेडिशन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. कृषि मंत्री ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि ये प्लांट हमारे लखनऊ में लगा है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसका उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा.
200 करोड़ निवेश हुआ
पीओसीटी ग्रुप ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में किए गए 500 करोड़ के एमओयू के आधार पर प्रथम चरण में 200 करोड़ का निवेश करते हुए आमौसी इन्डस्ट्रियल एरिया में गामा रेडियेशन प्लान्ट की स्थापना और चिकित्सा उपकरणों की निर्माण इकाई स्थापित की गयी है. इसमें मेक इन इंडिया के अन्तर्गत चिकित्सा उपकरणों का निर्माण कराया जा रहा है. वहां पर 2000 से अधिक जनसामान्य को रोजगार भी सुलभ हो रहा है.
ग्रुप के द्वारा किफायती दरों पर अत्याधुनिक तकनीक के चिकित्सकीय उपकरणों का भी निर्माण कराया जा रहा है. अत्याधुनिक तकनीक के उपकरणों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सीएचसी पर होने से वहां पर निवास करने वाले किसानों को उनके घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो जायेंगी. पीओसीटी ग्रुप के द्वारा 400 से अधिक सीएचसी का डिजिटलीकरण किया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सेवा का लाभ प्राप्त हो रहा है.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)