Gorakhpur CM Yogi Adityanath Diwali Celebration: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिवाली (Diwali) मनाने के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) के वनटांगिया गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने गोरखपुर-महराजगंज के वनटांगिया (Vantangia) गांवों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए उपहार भी दिए. इस दौरान सभा सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद भी 70 साल तक वनटांगिया गांवों में कोई बुनियादी सुविधा तो दूर वोटिंग का अधिकार तक नहीं था, वहां 2017 के बाद से विकास की नई गाथा लिखी गई है. 


छात्रों को दिए उपहार 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 'प्राइमरी स्कूल' के छात्रों के साथ मुलाकात भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को दीपावली के उपहार भी दिए. 




हर घर में जल सकें दीप 
दिवाली के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन हैं कि वे कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं, जिससे हर घर में दीप जल सकें और पूरे प्रदेश में खुशहाली लाई जा सके.  




सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ने कामना की है कि पर्व लोगों के जीवन नई ऊर्जा लेकर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर लिखा, "प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो. प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों. यह पर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने."



ये भी पढ़ें:


Diwali 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की दी बधाई, जानिए और क्या दिया संदेश


आज देशभर में मनाया जा रहा दीपावली का त्योहार, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं