गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिवाली के अवसर पर विकास की गंगा बहाने हर साल की तरह इस साल भी गोरखपुर के व‍नटांगिया गांव पहुंचे. अयोध्‍या में भव्य देव दीपोत्‍सव कार्याक्रम के बाद सीधे यहां पर पहुंचकर उन्‍होंने विभिन्‍न योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्‍होंने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्‍वीकृति पत्र दिया. तो वहीं बच्‍चों को स्‍कूल ड्रेस और स्‍वेटर का वितरण किया. इसके अलावा उन्‍होंने ग्रामवासियों को दिवाली के मौके पर मिठाइयां, उपहार और अन्‍य सामग्री भी दी.


विभिन्‍न परियोजनाओं का किया शिलान्‍यास
गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर 3 में पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 65 लाख रुपए की सड़क, नाली और बिजली से संबंधित विभिन्‍न परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्‍होंने वनटांगिया गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा. उन्‍होंने बच्‍चों को स्‍वेटर और स्‍कूल ड्रेस का वितरण किया. इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने गांव की लक्ष्‍मीना के मकान पर दीप प्रज्‍ज्‍वलित किए और घर के भीतर बैठकर परिवार का हाल जाना. इस दौरान उन्‍होंने वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.



सभी को दीं शुभकामनाएं
बाल विकास एवं पुष्‍टाहार, वन विभाग, हस्‍त शिल्‍प विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग समेत अनेक विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उन्‍होंने बाल विकास एवं पुष्‍टाहार विभाग की ओर लगाए गए स्‍टॉल पर एक बच्‍चे का अनुप्राशन भी किया. इस दौरान उन्‍होंने लोगों को संबोधित करते हुए वनटांगिया गांव के साथ सभी को शुभकामनाएं दी. योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि दीपावली पर हृदय से बधाई देता हूं. सीधे अयोध्या धाम से आ रहा हूं. वहां की दीपावली आप सबने देखी होगी. पर्व किस उल्लास और खुशी के साथ मनाना चाहिए ये आपने कल देखा होगा.


एक दीया शहीदों के नाम
सीएम ने कहा कि दिवाली के पर्व पर एक दीप शहीदों के नाम भी जलाइयेगा. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एक दीप शहीदों के नाम पर जलाना है. साढे तीन साल से शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम चल रहा है. वनटांगिया गांव में शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचने में 70 साल लग गए. 70 मिनट में अब पैदल मुख्यालय तक पहुंच सकते हैं. मैं यहां से भलीभांति परिचित रहा हूं. हर साल दिवाली के अवसर पर यहां आता हूं. वनटांगिया गांव के लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. योजनाओं की जानकारी सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधि को तो होती है. आम आदमी को भी होनी चाहिए, जिससे वे जरूरतमंदों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचा सकें. उन्‍होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन स्‍तर को सुधारने के लिए भी कार्य करें. उनके साथ खुशियां बांटें, इससे अच्छी दीपावली नहीं हो सकती है.



गरीबों के साथ में मनाएं पर्व
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्‍या में पीएम मोदी के दृढनिश्‍चय और न्यायपालिका के फैसले से सदियों की समस्या का समाधान हुआ. वहां पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम कर यहां पर आया हूं. दिवाली का पर्व किस तरह का होना चाहिए ये कल आपने देखा होगा. छह लाख से अधिक दीप वहां पर लोगों ने प्रज्‍ज्‍वलित किए. द‍िवाली का पर्व समाज और गरीबों के साथ में मनाएं. पर्व और त्‍यौहार को मनाने का सही मायने यही है. उन्‍होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सैकड़ों योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है.


योजनाओं में नहीं होगी गड़बड़ी
सीएम योगी ने कहा कि कोई प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करना चाहेगा तो नहीं कर पाएगा. शौचालय हर घर में होगा. विकास की योजनाओं में किसी भी तरह जाति, मजहब को आधार नहीं बनाया गया. कोई वंचित नहीं रहेगा. बिजली और अन्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे. ये हर आम आदमी को सोचना चाहिए.



दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का लें संकल्प
योगी ने कहा कि पूर्वी यूपी के गोरखपुर में बहुत से आंदोलन हुए. पद यात्रा और अन्य बड़े आंदोलन किए क्‍योंकि इन्सेफेलाइटिस से गरीब का बच्चा मरता था. वनटांगिया गांव में झोपड़ी में बैठना पड़ता था. आज यहां पक्का मकान बन गया है. यही सच्ची दिवाली है. 1977 से लेकर 2017 तक कम से कम 50,000 बच्चों की मौत हुई. हर साल 1000 से 1500 बच्चों की मौत होती थी. इस वर्ष सिर्फ 21 मौत हुई है. इसे भी खत्म कर देंगे. पीएम के संदेश को देखते हुए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का संकल्प लें. यहां पर शासन और प्रशासन आता नहीं था. आज आपके घर पर पंडाल लग रहे हैं. प्रदर्शनियां लग रही हैं.


पीएम के सपने को साकार करना है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों और जरूरतमंदों समेत हर तबके के लोगों तक पहुंचे ये हमारी सोच का फल है. भयभीत था कि कार्यक्रम कैसे होगा. यहां पता चला कि तैयारियों पूरी हैं, कार्यक्रम होगा. पर्व और त्योहार की खुशी तब और अधिक हो जाती है जब हम उसे समाज और गरीब के साथ मनाते हैं. आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना होगा. पीएम मोदी जी के सपने को साकार करना है. इस खास अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए वनटांगिया गांव में किए गए कार्यों के बारे में विस्‍तार से बताया.



ये भी पढ़ें:



गोरखपुर: गोरक्षनाथ मंदिर में चढ़ाये जाने वाले फूलों से बनेगी सुगंधित अगरबत्ती, लोगों को मिलेगा रोजगार


यूपी: पिता को छुड़ाने के लिये पुलिस की गाड़ी पर सर पटकती रही बेटी, वीडियो सामने आने के बाद सीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश