Jammu Kashmir Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे. यहां पर उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर जुबानी हमला किया.


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है. पाकिस्तान को लोकतंत्र बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अलग होने की आवाज उठा रहा है. लोग कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव के साथ यदि मुर्शिदाबाद में भी चुनाव होता तो अच्छा संदेश जाता. बलूचिस्तान कह रहा है कि पाकिस्तान से हमारी केमिस्ट्री मिलती ही नहीं है, क्योंकि यह मानवता का कैंसर है और दुनिया को इससे मुक्ति मिलनी चाहिए.


पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा, "एक तरफ भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 60 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, जीवन ज्योति, जीवन बीमा सुरक्षा योजना का लाभ, 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का सिलेंडर मिल गया. जम्मू-कश्मीर में 2.75 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला तो दूसरी तरफ भिखमंगे पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं."


आतंकवाद की नर्सरी समाप्त हो गई- सीएम योगी


धारा 370 का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, "पीएम मोदी ने धारा-370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया. आतंकवाद की नर्सरी समाप्त हो गई. कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का वेयर हाउस बना चुके थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम और अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा और पत्थरबाज गायब हो गए हैं. अब चिनाब ब्रिज, जोजिला व श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल, दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन पहचान बन रही है. भाजपा और पीएम मोदी देश और जम्मू-कश्मीर की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं."


पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया- सीएम योगी


सीएम योगी ने महाराजा हरि सिंह, प्रेमनाथ डोरा, ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि इन नायकों ने जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाया था, लेकिन कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे मजहबी उन्माद में बदलने का पाप किया. यह चुनाव उन्हें सबक सिखाने का चुनाव है. पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया. कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनवाया, लेकिन पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का फैसला किया.


नए भारत के नए जम्मू-कश्मीर को देखा- सीएम योगी


सीएम योगी ने कहा कि आपने नए भारत के नए जम्मू-कश्मीर को देखा है. यह टेररिज्म स्टेट नहीं, बल्कि टूरिज्म का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है. कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस शासन में यहां तिरंगा फहराने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी, लेकिन अब यहां जी-20 का समिट होता है. पहले धमकी आती थी कि अमरनाथ यात्रा नहीं होने देंगे. यह सुनकर इन पार्टियों के लोग सहम जाते थे, लेकिन अब पूरा देश-दुनिया बाबा बर्फानी व मां वैष्णो के दर्शन करने आती है. 1990 के दशक में कांग्रेस, पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस के पाप की पराकाष्ठा को भी देखा है, जब कश्मीरी पंडितों के साथ बर्बर अत्याचार हुए थे. उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त करने की बजाय यह दल दहशतगर्दों के साथ खड़े हुए थे. केवल भाजपा ही पीड़ित कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ी हुई थी.


अखिलेश यादव के सांसद को जान से मारने की मिली धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल