Dimagi Bukhar in UP: CM योगी का बड़ा दावा- दिमागी बुखार से होने वाली मौतों पर 95 फीसदी तक हुआ नियंत्रण
Yogi Adityanath in Siddharthnagar: योगी ने दावा किया कि पूर्वांचल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत हुआ. दिमागी बुखार से होने वाली मौतों को 95 फीसद तक नियंत्रण में करने में सफलता प्राप्त हुई है.
![Dimagi Bukhar in UP: CM योगी का बड़ा दावा- दिमागी बुखार से होने वाली मौतों पर 95 फीसदी तक हुआ नियंत्रण CM Yogi Adityanath Claims 95 Percent Encephalitis Dimagi Bukhar Disease Fatality Rate Control in Uttar Pradesh Dimagi Bukhar in UP: CM योगी का बड़ा दावा- दिमागी बुखार से होने वाली मौतों पर 95 फीसदी तक हुआ नियंत्रण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/172d1bb4a86de1fef59050ae9ad9557d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP CM Yogi Adityanath in Siddharthnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को राज्य के सिद्धार्थनगर समेत नौ जिलों में मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण को आजादी के बाद स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम तोड़ने वालों के प्रति श्रद्धांजलि करार दिया. योगी ने प्रधानमंत्री द्वारा नौ मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि यह लोकार्पण सही मायने में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में आजादी के बाद जिन लोगों ने असमय दम तोड़ा था उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी. साथ ही लोगों को भी संतुष्टि होगी कि आने वाले समय में कोई भी मासूम और कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा.
योगी ने कहा, ''ऐसा लगता है कि जैसे स्वास्थ्य सुविधा के लिए इस पूरे क्षेत्र में अहिल्या की तरह किसी राम का इंतजार आज यहां खत्म हुआ. उत्तर प्रदेश और देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला. आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत बल्कि एक स्वस्थ और समर्थ भारत के रूप में देश को रखने का जो काम इस समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है, वह अभूतपूर्व है.''
सीएम योगी ने कहा, ''स्वास्थ्य सुविधा क्या होती है, आजादी के पहले ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी लेकिन आजादी के बाद भी जो उपेक्षा हुई, जिस स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में यहां के नागरिक दम तोड़ते थे, आजादी के बाद पहली बार इस पीड़ा को अपने संवेदनशील और एक विजनरी नेतृत्व के माध्यम से न केवल समझने बल्कि उसके अनुरूप योजनाएं बनाकर कैसे प्रभावी ढंग से लागू करना है, यह नौ मेडिकल कॉलेजों का एक साथ उद्घाटन इस बात का प्रमाण है.'' उन्होंने कहा कि साल 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे. आज प्रधानमंत्री की अनुकंपा से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. राज्य सरकार ने भी अपने संसाधनों से कुछ जिलों में इस कार्य को आगे बढ़ाया है.
पूर्वांचल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत हुआ- योगी
योगी ने दावा किया कि पूर्वांचल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत हुआ, हर घर को शौचालय देने की कार्रवाई आगे बढ़ी और साफ पानी की आपूर्ति होती गई. इससे दिमागी बुखार से होने वाली मौतों को 95 फीसद तक नियंत्रण में करने में सफलता प्राप्त हुई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर में बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया. साथ ही वहीं से एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों को भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित किया. इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 2329 करोड़ रुपए की कुल लागत से किया गया है. इनमें से आठ मेडिकल कॉलेज केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं, जबकि जौनपुर में मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से तैयार कराया है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)