लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि अगले दो साल में बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचा दिया जाएगा। बुधवार को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर जल योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिलने जा रहा है। इस योजना योजना के लिए यूपी ने केंद्र सरकार से 35000 करोड़ रुपये की मांग की है। इससे सबसे ज्यादा लाभ बुंदेलखंड को ही होगा।


परफॉर्मेंस के आधार धनराशि कराई जाएगी मुहैया 


बुधवार को मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के नवगठित मंत्रालय जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के उत्तर प्रदेश आगमन पर अभिनंदन व्यक्त किया और प्रदेश की जनता को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि जिलों को इकाई मान कर परफॉर्मेंस के आधार धनराशि मुहैया कराई जाएगी।


पाइप पेयजल योजना से बुझेगी प्यास! 


इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार पाइप पेयजल योजना बुंदेरखंड में शुरू कर चुकी है। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि हर घर तक नल का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को होने जा रहा है। इसकी शुरुआत बुंदेलखंड से हो रही है। हम यहां हर गांव पेयजल की आपूर्ति नल से करने जा रहे हैं।


15 अगस्त को प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य


इस बीच उन्होंने पौधरोपण अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेशभर में ये अभियान चल रहा है। इसके तहत सरकार ने तय किया है कि एक दिन में बहुत बड़ी मात्रा में खासकर नदियों के किनारे पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को एक दिन में प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।