UP Flood: उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने की तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर बेहतर परिणाम देने की स्थिति में हैं. मुख्‍यमंत्री योगी शनिवार को गोंडा (Gonda) मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर घाघरा नदी पर बने ऐली परसौली तटबंध और एल्गिन ब्रिज पर कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे.


गोंडा दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई. बैठक में अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल जिले में सामान्य बरसात हुई है. लेकिन उत्तराखंड और पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के कारण घाघरा, राप्ती नदियों का जल स्तर बढ़ा है. योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में नदियों का जल स्तर और भी बढ़ने की संभावना है. इसके मद्देनजर संभावित बाढ़ से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती इतंजाम शासन और प्रशासन की तरफ से पूरे कर लिए गए हैं.


कहा- सरकार की बाढ़ से निपटने की तैयारी हुई पूरी


योगी ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ पर महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर प्रभावितों की मदद में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कॉफी मशीन फटने से हड़कंप मच गया. सुरक्षा में तैनात जवान फौरन अलर्ट हो गए. हादसे में एक शख्स जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद चिकित्सा दल ने घायल का प्राथमिक इलाज किया. बताया जा रहा है कि इलाज के बाद शख्स की स्थिति ठीक हो गई. 


Tomato Price In UP: महंगाई की मार के बीच लखनऊ में लोगों को राहत, यहां से खरीद सकते हैं 90 रुपए किलो टमाटर