UP: 'बुंदेलखंड की तोपों की गर्जना से गायब हो जाएगा पाकिस्तान', CM योगी आदित्यनाथ ने क्यों कही ये बात?
UP News: योगी ने कहा कि इतनी परियोजनाएं आपके बीच में आ रही हैं कि अब विकास के मामले में बुंदेलखंड पीछे नहीं रहेगा. हमारी सरकार दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन देने जा रही है.
Banda News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे समाप्त हो रहा है, वहां से चित्रकूट तक डिफेंस कॉरिडोर की कार्यवाही चल रही है, जहां पर बनीं तोपें जब गरजेंगी तो पाकिस्तान अपने आप ही गायब हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बांदा में कालिंजर महोत्सव के शुभारंभ पर को संबोधित कर रहे थे. सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, यहां की माताओं-बहनों को 5 मील दूर जाकर पेयजल लाना पड़ता था, लेकिन अब हर घर नल की योजना से हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करके यहां की माताओं बहनों का सम्मान किया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि क्या यह काम पहले नहीं हो सकता था, लेकिन परिवार और जातिवादी लोग इस सोच के साथ कार्य नहीं कर सकते थे. इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ था, इनको बुंदेलखंड, प्रदेश, गरीब, गांव, किसान, महिलाओं और युवाओं से कोई मतलब नहीं था. अब बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं होगी, यह तो धरती का स्वर्ग बनने जा रहा है. आज इसी श्रृंखला में यहां सैकड़ों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ है.
विकास के मामले में बुंदेलखंड पीछे नहीं रहेगा- योगी
योगी ने कहा कि इतनी परियोजनाएं आपके बीच में आ रही हैं कि अब विकास के मामले में बुंदेलखंड पीछे नहीं रहेगा. अभी आपने पिछले 1 सप्ताह में राजधानी लखनऊ में चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखा होगा कि जीआईएस-23 में उद्योग लगाने के लिए 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इतने प्रस्ताव देश के किसी भी राज्य में प्राप्त नहीं हुए हैं. वहीं बुंदेलखंड के लिए लगभग साढ़े चार लाख करोड़ के प्रस्ताव आये हैं. ऐसे में बड़े पैमाने में उद्योगों के लगने से यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए देश के विभिन्न राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिलेगा. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल सजल पत्थर बांदा की पहचान है और कठिया गेहूं तो यहां की पहचान है इसका अच्छा दाम भी मिलेगा.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन देने जा रही है. प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. यही नहीं बुंदेलखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 88,457 ग्रामीण आवास दिये गये, जिसमें अकेले बांदा और अन्य कस्बे को 13,171 आवास दिये गये.