ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया, सीएम योगी बोले- 'भारत माता की जय'
CM Yogi Congrats Team India: वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 86 रन की आतिशी पारी से भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
India vs Pakistan Match: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेटों से हराकर जीत दर्ज की है. भारत की इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक की पूरी
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "बधाई! पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। भारत माता की जय #INDvsPAK #ICCCricketWorldCup23" अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर करने के बाद 30.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 192 रन बनाकर वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी की है. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा की 86 रन की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023
पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन।
भारत माता की जय 🇮🇳#INDvsPAK#ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/O6ii9n1e5P
कप्तान रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने फिर एक तूफानी पारी खेली. इस तूफानी पारी में हिटमैन ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह छक्के निकले. वहीं इनके अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन पर नाबाद रहे. श्रेयस ने भारत के जीत के लिए विजयी चौका मारा और अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए.