'जय हो, आप हमारे चैंपियन हैं', ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम को CM योगी ने दी बधाई
UP News: भारतीय हॉकी टीम तीसरे क्वार्टर के दौरान काफी आक्रामक नजर आई. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने गोल कर दिया, कप्तान हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल किया.
!['जय हो, आप हमारे चैंपियन हैं', ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम को CM योगी ने दी बधाई CM Yogi Adityanath Congrats Indian men hockey team wins Bronze medal in paris olympics 2024 'जय हो, आप हमारे चैंपियन हैं', ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम को CM योगी ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/6211d8721367c50d418c0ca6fef7a8ba1723125669437487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत है. वहीं टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलग अंदाज में बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-"जय हो! पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया! आप हमारे चैंपियन हैं, भारत को आप पर गर्व है."
जय हो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 8, 2024
पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया!
आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है। @TheHockeyIndia
इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हॉकी टीम को बधाई देते लिखा-"Well-done Hockey Team Bharat...#ParisOlympics2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल प्रदर्शन से स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! इस शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन."
वहीं भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने भारतीय टीम द्वारा स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे ओलंपिक में हॉकी टीम द्वार ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कहा, "हमारे लिए यह स्वर्ण (मेडल) जैसा है." इसके साथ ही गोलकीपर पीआर श्रीजेश की पत्नी अनीषा ने कहा, "शब्द उस गर्व और खुशी को व्यक्त नहीं कर सकते जो मैं अभी महसूस कर रही हूं. रिटायरमेंट मैच में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना वास्तव में हॉकी के प्रति उनके जुनून और समर्पण का पुरस्कार है. हम सभी को उन पर गर्व है, यह हमारे लिए, हमारे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण है."
बता दें कि टीम इंडिया तीसरे क्वार्टर के दौरान काफी आक्रामक नजर आयी. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने गोल कर दिया. हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल कर दिया. अगर इस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के मैचों की बात करें तो टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. इसके बाद उनका अगला मैच अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ रहा था, फिर भारत ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी.
'सरकार की नीयत में खोट...', सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ बिल पर सरकार से पूछे तीखे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)