लखनऊ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने मेजबान को तीन विकेट से हरा दिया. कंगारू टीम को उसी की सरजमीं पर हराकर भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से अपना नाम की. शुभमन गिल और विकेट कीपर ऋषभ पंत इस जीत के हीरो रहे. पंत 138 गेंदो में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं शुभमन गिल ने 146 गेंदो में 91 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए.


पंत और गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 211 गेंदो में 56 रनों की पारी खेलकर एक छोर बांधे रखा. गाबा की टूटी हुई पिच पर पुजारा दीवार बनकर खड़े रहे और भारत को मैच में बनाए रखा. पुजारा के कारण ही पंत तेजी से रन बनाते रहे और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.


सीएम योगी ने दी बधाई
भारतीय टीम जीत पर टीम इंडिया के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त हुई ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई. यह विजय 'टीम इंडिया' के दृढ़ संकल्प, धैर्य और अनुशासन को समर्पित है. 'संगठन में शक्ति' के विजय मंत्र का प्राकट्य है. कामना है कि 'टीम इंडिया' भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करती रहे."


https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-jay-shah-says-bcci-has-announced-rs-5-crores-as-team-bonus-1730832/amp

ये भी पढ़ें:



IND vs AUS, India Win Gabba Test: ब्रिसबेन में भारत की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से नाम की सीरीज, पंत ने खेली कमाल की पारी


India's Test Win, BCCI Announces Reward: ब्रिस्बेन में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने खोला खजाना, टीम को दिया पांच करोड़ रुपये का बोनस