Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के एक साल पूरे, सीएम योगी ने दी बधाई, अयोध्या में होंगे भव्य कार्यक्रम
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के आज एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है.
![Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के एक साल पूरे, सीएम योगी ने दी बधाई, अयोध्या में होंगे भव्य कार्यक्रम CM Yogi Adityanath congratulates on first anniversary of ram mandir bhoomi pujan Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के एक साल पूरे, सीएम योगी ने दी बधाई, अयोध्या में होंगे भव्य कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/25514e525c202bca8ea3c09e93f90ef0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो रहा है. इस खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. बता दें कि सीएम योगी आज अयोध्या भी पहुंचेंगे.
सीएम योगी ने भूमि पूजन की वर्षगांठ पर ट्वीट कर बधाई दी है. योगी ने ट्वीट कर कहा, "प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम!"
प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2021
प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे।
जय श्री राम!
अयोध्या पहुंचेंगे योगी
राम मंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचेंगे. योगी राम जन्म भूमि के दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संत-महंत भी शामिल होंगे. योगी अयोध्या में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को आधारशिला रखी थी.
ये भी पढ़ें:
Rita Bahuguna Joshi: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता भाजपा में शामिल, बढ़ा बवाल
Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालुओं के लिए साल 2023 के अंत में खुल जाएगा राम मंदिर, इस तरह होगा तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)