Asian Games 2023: चीन में चल रहे एशियन गेम्स-2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार (30 सितंबर) को टेनिस में रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला है. इस जोड़ी ने टेनिस मिक्सड डबल्स में स्वर्ण पदक अपने आप नाम किया. इस जीत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. 


मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रतिष्ठित एशियन गेम्स की टेनिस मिक्स डबल्स प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर रूतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना को बहुत-बहुत बधाई. आप दोनों की इस विजय ने देश वासियों को गौरवान्वित किया है. आप लोग निरंतर देश का मान-वर्धन करते रहें, यही कामना है."  


टेनिस मिक्सड डबल्स में भारत को गोल्ड


चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स-2023 चल रहे हैं. यहां शनिवार को टेनिस मिक्सड डबल्स का फाइनल भारत और चीनी ताइपै के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. फाइनल में रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 



क्या बोले विजेता खिलाड़ी?


इस शानदार जीत के बाद रोहन बोपन्ना ने कहा कि हमें एक दूसरे की कमजोरियों और ताकत को समझना था. हम आज पहला सेट हार गए तो मैंने कहा कि साइड बदल लेते हैं. हमें कुछ तो बदलाव करना ही था. वे बहुत अच्छा खेल रहे थे. मुझे ऐसा लग रहा था मानो मेरा पहला या दूसरा एशियाई खेल है.


उन्होंने कहा कि इतने साल खेलने के बाद मैं खुद को जल्दी ढाल लेता हूं. इस तरह के मैचों में यह बहुत जरूरी भी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: उद्योगपति आनंद महिंद्रा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद कंपनी ने दी सफाई, जानें क्या कहा?