Dengue Case in UP: सीएम योगी ने बनाई विशेषज्ञों की टीम, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा जाकर करेंगी डॉक्टरों की मदद
Dengue Case in UP: यूपी में डेंगू व वायरल बुखार के कहर से हो ही मौतों के लेकर अब सीएम योगी खुद नजर रख रहे हैं. उन्होंने एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम बनाकर प्रभावित जिलों मे भेजने के निर्देश दिये हैं.
Dengue and Viral in Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीमें डेंगू (Dengue Case) और वायरल बुखार (Viral Fever) से प्रभावित आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी. विशेषज्ञों की टीम तीनों (Three Team of Expert) जिलों के अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया देखेंगी और स्थानीय चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेगी.
फिरोजाबाद, मथुरा व आगरा जाएंगी टीम
सोमवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा भेजने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि एक-एक मरीज की सेहत पर बारीकी से ध्यान दिया जाए. विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन कर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करायेगी.
युद्ध स्तर पर चिकित्सक तैनात
बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तीनों जिलों में इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों को युद्ध स्तर पर तैनात किया गया है. फिरोजाबाद में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बिस्तर, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज और बीमारी से निपटने के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाएं, दवाइयां और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने की निर्देश भी दिए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रभावित जिले में मरीजों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर उनको मिल रहे इलाज और सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री खुद रख रहे हैं नजर
प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से संपर्क करें. पूरे अभियान पर खुद मुख्यमंत्री योगी नजर रख रहे हैं.
इस बीच, फिरोजबाद में पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को वायरल व डेंगू बुखार के प्रकोप में रविवार को कुछ कमी देखी गई. रविवार को डेंगू और वायरल बुखार से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 51 पर स्थिर थी. शनिवार तक इस बीमारी से जिले में 51 लोगों की मौत हुई थी.
फिरोजाबाद में डेंगू का कहर
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने रविवार देर शाम बातचीत में बताया था कि आज मेडिकल कॉलेज में वायरल व डेंगू बुखार के 105 नए मरीज भर्ती किए गए जबकि 60 मरीजों को ठीक होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्ड में 447 मरीज भर्ती हैं. डेंगू के 67 नमूनों की रैपिड किट से जांच की गई जिनमें से 50 संक्रमित पाए गए.
बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
उन्होंने बताया था कि 51 नमूनों की जांच एलिजा पद्धति से की गई जिनमें से 35 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है और प्लेटलेट बढ़ने से भर्ती मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है.
फिरोजाबाद में वायरल व डेंगू के प्रकोप से हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रशासन के अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज कुमार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि पिछले लगभग दो सप्ताह से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें.
Fake Currency Case: नकली नोटों के कारोबार में शामिल सपा नेता लखनऊ से गिरफ्तार, इस तरह आया शिकंजे में