Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस चुनाव प्रचार के दौरान उनका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन अब उनकी रैली से शुरू होने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो वहीं का बताया जा रहा है जहां सीएम योगी की रैली होने वाली थी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, वीडियो में रैली वाली जगह पर कई बुलडोजर नजर आ रही हैं. इन बुलडोजरों के जरिए खतरनाक स्टंट भी हो रहा है. और इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो सीएम योगी की एटा की रैली का बताया जा रहा है.
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी की रैली में बुलडोजर नजर आया है. इससे पहले भी कई मौकों पर चुनाव प्रचार से लेकर रैलियों में बुलडोजर नजर आ चुका है. वहीं कई मौकों पर चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार बुलडोजर रैली भी निकाल रहे हैं. हालांकि बीजेपी एक ओर बुलडोजर को अपने पक्ष में भुनाने में लगी हुई है तो दूसरी ओर विपक्ष बुलडोजर पर ही बीजेपी और सीएम योगी की सरकार को घेरने में लगा हुआ है.
गौरतलब है कि राज्य में तीन चरणों की वोटिंग के बाद अब तक 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. राज्य में इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. चौथे चरण की वोटिंग राज्य में 13 मई को होगी. इस दौरान राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.