(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सीएम योगी के निधन का झूठा स्टेट्स लगाने पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निधन का सोशल मीडिया (Social Media) पर झूठा स्टेट्स लगाने पर यूपी पुलिस (UP Police) ने कार्रवाई की है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निधन होने की झूठा अफवाह फैसलाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. बरेली में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेट्स में सीएम योगी के निधन की झूठी जानकारी साझा की. उसके इस स्टेट्स के बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़े लोगों और यूजर्स में हड़कंप मच गया और फिर उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया के इस जमाने में फर्जी खबरों के जरिए अफवाह फैलाने वालों की तादात तेजी से बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया का दुर्रुपयोग करने वाले इसके जरिए लोगों के बीच अफवाह फैलाने की कोशिश लगातार करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामले उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निधन की खबर स्टेट्स में लगा दी गई.
लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिए '8 वचन', सपा प्रमुख ने किया बड़ा दावा
पुलिस का एक्शन
कुछ देर में युवक द्वारा लगाए गए स्टेट्स के कारण अफवाह फैसल गई और फिर सोशल मीडिया पर उससे जुड़े लोगों के हड़कंप मच गया. बात में यह मामला तूल पकड़ने लगा और पुलिस के पास पहुंचे गया. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी साकिब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर देर रात से ही सीएम योगी के निधन का स्टेटस लगातार वायरल हो रहा है.
आरोपी युवक का स्टेट्स पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूसरी ओर पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. यह मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का है, आरोपी युवक साकिब गुलाब नगर का रहने वाला है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों से अलर्ट रहने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सरकार के ओर से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं. बीते दिनों में फर्जी खबरों का अंबार सोशल मीडिया पर चल रहा है.