UP News:उत्तर प्रदेश में चुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी में घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच आपसी खींचतान बढ़ती ही जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है.


वहीं हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में अच्छे परिणाम नहीं मिले थे. जिसके बाद से पार्टी में आपसी मतभेद भी बढ़ने लगे थे. इस बीच योगी भक्त सोनू ठाकुर ने खून से लिखा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखा है. 


योगी भक्त सोनू ठाकुर ने खून से यह लिखा पत्र सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. सोनू ठाकुर ने इस पत्र में लिखा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो वह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगा.


दिल्ली में हुई थी पार्टी की बैठक
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अंदर मची उथल-पुथल के बाद पार्टी हाईकमान ने ये साफ संदेश देने की कोशिश की है कि योगी आदित्यनाथ को लेकर जो अटकलों का बाजार गर्म है, उसमें कोई दम नहीं है. साथ ही पार्टी सूत्रों के हवाले से ये भी खबर सामने आई कि केशव प्रसाद मौर्य की बयानबाजी के पार्टी हाईकमान नाखुश है और पार्टी आधारित बयानबाजी की सलाह दी गई है.


इस बैठक से पहले सीएम योगी ने नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लिया था जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच सियासी हलचल चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 29 जुलाई सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की बैठक होनी है.


ये भी पढ़ें: सांसद अफजाल अंसारी की सियासी तकदीर का फैसला कल, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आएगा फैसला