लोकसभा चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को पछाड़ा! इस मामले में निकले सबसे आगे
UP Lok Sabha Election 2024 के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के बीच अखिलेश यादव को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं और छठें फेज के लिए शनिवार को मतदान जारी है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता जमकर रैलियां, जनसभाएं और रोड शो किए. यूपी में बसपा चीफ मायावती, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्य तौर पर जनसभाएं कीं. इसमें सबसे ज्यादा चुनावी कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने किए. मुख्यमंत्री ने 27 मार्च को मथुरा से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की थी.
23 मई तक वह 11 राज्यों में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में 170 जगह पहुंचे. सीएम ने 137 जनसभाएं, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए. इसके अलावा पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकनम में पहुंचे. सीएम ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गए थे. छठें चरण के लिए जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसकी सभी 14 सीटोंपर सीएम पहुंचे. इससे पहले 67 सीटों पर सीएम कई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कई बार चुनाव प्रचार करने गए. सीएम गोरखपुर, वाराणसी अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.
गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, महिलाओं के Video मिले, महंत के खिलाफ FIR
क्या है अखिलेश का हाल!
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश ने 12 अप्रैल से अब तक 67 रैलियां की हैं. पीलीभीत से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले अखिलेश ने मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ में रोड शो किया है. सातवें फेज में भी वह गोरखपुर, देवरिया में भी जनसभा करेंगे. इसके अलावा अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में रैली करेंगी.
यूपी में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें चरण के मतदान होंगे. 4 जून को परिणाम आएंगे.