Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किसानों को भुगतान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करा दें. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी.
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने जिलों में गेहूं की खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करें ताकि किसानों को कोई समस्या न हो. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मंडियों में किसानों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा मंडियों से समय पर फसल ले जाने की गारंटी देने का भी निर्देश दिया है.
MSP में 40 रुपये की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया है जब केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इसके साथ ही सरकार ने पिछले साल के 1,975 रुपये की दर से एमएसपी में 40 रुपये की बढ़ोतरी की है.
केंद्र द्वारा घोषित एमएसपी पर उत्तर प्रदेश फसल खरीद रहा है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक 1,48,383 से अधिक किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. किसानों की सुविधा के लिए 4,593 केंद्र खोले गए हैं और 3,980 केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है.
MSP पर मिले किसानों को लाभ- सीएम योगी
इससे पहले सीएम ने कहा था कि प्रत्येक दशा में किसानों को MSP का लाभ मिलना ही चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो. भंडारण गोदाम तथा क्रय केंद्र स्थलों पर गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. सीएम ने यह भी कहा था कि गेहूं की फसल की सुरक्षा के संबंध में सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा था कि 'फसल बीमा योजना' से बीमित किसानों के अलावा यदि किसी किसान की फसल बिजली के तार गिरने/आग लगने से जलती है तो उसे भी मंडी समिति के माध्यम से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
UP News: एंबुलेंस को ट्रैफिक में फंसा देख सीएम योगी ने रोका अपना काफिला, हर जगह हो रही तारीफ