लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य बड़े स्तर पर चलाए जाने का निर्देश दिया है. योगी ने कहा कि स्वच्छता के जरिए केवल कोरोना वायरस को ही नहीं बल्कि संक्रामक रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. बता दें कि सीएम मंगलवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी इसी कार्यवाही का हिस्सा है.


'सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराएं'
मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए निरंतर आम लोगों को जागरूक करने और सर्विलांस टीम सक्रिय तरीके से काम करे इसके लिए भी निर्देश दिया है. इस बैठक में मास्क के अनिवार्य उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराएं जाने को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को ना केवल निर्देशित किया बल्कि इसका पूरे प्रदेश में कड़ाई से पालन कराने को भी कहा. बतादें कि यूपी सरकार ने हाल ही में मास्क के बिना पकड़े जाने पर लगने वाले जुर्माने को 100 रुपये से बढ़ा कर 500 कर दिया है.


'ऑक्सीजन की कमी ना हो'
सीएम ने कहा कि अस्पतालों समेत विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मरीज को जरूरत पड़ने पर तुरंत ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाने के लिए भी कहा. साथ ही हर अस्पताल में फायर सेफ्टी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा योगी ने प्रदेश के सभी सीएमओ को अपने-अपने जिलों में अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा है.


'बाढ़ के बचाव के हों इंतजाम'
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में बाढ़ से बचाव के इंतजाम भी पूरे कर लिए जाएं. तटबंध आदि मरम्मत कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे करें, बाढ़ राहत शिविरों को तैयार कर जायजा लिया जाए.


ये भी पढ़ें:


यूपी: आगरा में दो साल की बच्ची ने 10 दिन में कोरोना से जीती जंग, पिता और चाचा भी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव