CM Yogi Adityanath directs on Illegal Liquor: यूपी की योगी सरकार शराब माफियाओं पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है. अवैध शराब के कारण बीते दिनों हुए कई घटनाओं को लेकर सरकार सख्ती के मूड में है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी पुलिस को निर्देश भी जारी किया गया है.


योगी ने सख्त एक्शन लेने को कहा
सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो. योगी ने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने को भी कहा है. उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.






आबकारी विभाग ने तेज की कार्रवाई
अवैध शराब को लेकर यूपी सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी में 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा सैकड़ों कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 942 मुकदमें भी दर्ज किए हैं.


ये भी पढ़ें:


UBSE 10th-12th Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर करें चेक


BSP Prabuddh Sammelan: बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण आज, मथुरा से होगा आगाज