UP News: अंश प्रमाण पत्र मिलने से गन्ना समितियों के 'शेयर होल्डर' बने किसान, जानें- किस तरह मिलेगा फायदा
यूपी सरकार ने गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र सौंपा है जिसके बाद अब गन्ना समितियों में उनकी हिस्सेदारी भी होगी. अब गन्ना समितियों को होने वाला लाभ उन्हें भी मिल पाएगा.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने लोक भवन में एक कार्यक्रम में गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र बांटा जिसका सीधा फायदा प्रदेश के 50 लाख 10 हज़ार गन्ना किसानों को होने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने के 100 दिन के भीतर पेराई सत्र में करीब 80 फीसदी से ज्यादा गन्ना किसानों को भुगतान किया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किए. प्रदेश में लगभग 193 सहकारी समितियां और गन्ना समितियां हैं हर एक किसान इन समितियों का सदस्य होता है. फीस वह जमा करता है और उसके बाद ही वह अपना गन्ना सप्लाई कर पाता है. अभी तक गन्ना किसान केवल एक सदस्य के तौर पर इन समितियों से जुड़े रहते थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 50 लाख 10 हज़ार गन्ना किसानों को अंश पत्र वितरित किया है जिससे वे भी इन समितियों में हिस्सेदार बन गए हैं.
इसका अर्थ यह हुआ कि जब गन्ना समितियां को लाभ होगा तो किसानों को भी उनके अंश के हिसाब से लाभ मिलेगा. एक तरह से कहें तो गन्ना किसान अब इन समितियों के शेयर होल्डर हो गए हैं. अब हर किसान को 221 रुपये समितियों में देना होगा और फिर उनके हिसाब से जो अंश पत्र है वह उन्हें मिल जाएगा. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सरकार लगातार गन्ना किसानों को फायदा पहुंचा रही है. इस कार्य़क्रम में प्रदेश के तमाम जिलों से गन्ना किसान वर्चुअली जुड़े. ऐसा पहली बार हुआ है जब गन्ना किसानों को समितियों में अंश पत्र देकर उसका हिस्सेदार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें -
Auraiya News: औरैया में बाइक पर बैठे 7 लोग, ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जियां, देखें वायरल तस्वीर