लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से बिहार में चुनाव प्रचार का दूसरा दौर शुरू होगा. मुख्यमंत्री अगले दो दिनों तक बिहार में कई जनसभाएं करेंगे. बता दें कि आज बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे लखनऊ से पटना के लिए उड़ान भरेंगे. उनकी पहली रैली सीवान में होगी. यहां सुबह करीब साढ़े 11 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की ये जनसभा सीवान की गरियाकोठी विधानसभा में होगी.


सीवान के बाद मुख्यमंत्री योगी पूर्वी चंपारण में जनसभा करेंगे. उनकी सभा यहां गोविंदगंज विधानसभा में दोपहर 1 बजे के करीब होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री की तीसरी जनसभा दोपहर बाद करीब 3 बजे पश्चिमी चंपारण में होगी. मुख्यमंत्री योगी यहां के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.


29 अक्टूबर को चार रैली
जहां आज मुख्यमंत्री योगी की तीन जनसभाएं होंगी. वहीं, कल मुख्यमंत्री योगी की 4 जनसभाएं होंगी. इनमें पहले जनसभा सीवान में होगी. मुख्यमंत्री यहां के दरौंदा विधानसभा में पहली जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री की ये सभा सुबह 11 बजे के करीब होगी. दरौंदा के बाद मुख्यमंत्री योगी की दूसरी जनसभा वैशाली जिले में होगी. यहां करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री लालगंज विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.


वैशाली के बाद मुख्यमंत्री योगी मधुबनी जाएंगे. यहां झंझारपुर में सीएम योगी की जनसभा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री दोपहर अढ़ाई बजे के करीब इस जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री की चौथी जनसभा शाम 5 बजे दरभंगा में होगी.


ये भी पढ़ेंः


प्रयागराजः कोरोना वायरस से 110 और व्यक्ति संक्रमित, अब तक 312 की मौत

हरिद्वारः दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, घर में लूट के इरादे से किया था कत्ल