CM योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी चौहान को दी श्रद्धांजलि, परिवार की मदद के लिए किया ये बड़ा एलान
योगी ने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है. राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा.
![CM योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी चौहान को दी श्रद्धांजलि, परिवार की मदद के लिए किया ये बड़ा एलान CM Yogi Adityanath express condolences to Wing Commander Prithvi Singh Chauhan CM योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी चौहान को दी श्रद्धांजलि, परिवार की मदद के लिए किया ये बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/974b60bed27f85fdabc6226c8dab511f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath on Wing Commander Prithvi Singh Chauhan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी.
दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "विंग कमांडर उसी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ. परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है. राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा.
योगी ने ट्विटर पर लिखा, कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मां भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की. प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है. परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें.
ये भी पढ़ें-
चुनाव में लहर: 'मोदी लहर' से पहले 'राम रथ' पर सवार थी बीजेपी, यूपी में बनाई थी बहुमत की सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)