UP News: पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Ashutosh Tandon News: आशुतोष टंडन एमपी और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे थे. वह तीन बार लखनऊ ईस्ट विधानसभा सीट से विधायक रहे थे और 2014 में उन्होंने सपा प्रत्याशी जूही सिंह को हराया था.
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (पूर्व) से विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का बृहस्पतिवार की दोपहर ह्रदय गति रुकने से 63 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए मेदांता हास्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि टंडन लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज मेदांता लखनऊ में चल रहा था. डॉक्टर राकेश कपूर ने कहा कि आज दोपहर उन्होंने 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली.
वहीं पूर्व मंत्री के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी टंडन के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, "उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
लखनऊ में उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन 'गोपालजी' के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
ॐ शांति! pic.twitter.com/wOzXi5w4VM
इसके साथ ही सीएम योगी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "लखनऊ में उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन 'गोपालजी' के आवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.ॐ शांति!"
आशुतोष टंडन मध्य प्रदेश और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे थे. वह लगातार तीन बार लखनऊ ईस्ट विधानसभा सीट से विधायक रहे थे और साल 2014 में उन्होंने सपा की प्रत्याशी जूही सिंह को हराया था. वहीं दो बार सपा उम्मीदवार रहे अनुराग भदौरियों को उन्होंने भारी मतों के अंतर से हराया था.आशुतोष टंडन को लोग प्यार से गोपाल जी कहकर बुलाते थे.
UP News: सीएम नीतीश के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव का नरम रुख? कह दी ऐसी बात