Pilibhit Road Accident: पीलीभीत हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने जिलाधिकारी को घायलों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया. सभी घायलों का हायर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. बता दें कि बीती रात तेज रफ्तार मर्सिडीज और इनोवा कार की आमने सामने भिंड़त हो गई थी. हादसे में इनोवा सवार तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने जताई संवेदना


दर्दनाक सड़क हादसा लहंगा पुर कोटा रेंज के जंगल निकट मार्ग पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर बरेली के लिए रेफर किया गया है. सड़क दुर्घटना का शिकार हुए तीन लोगों में मासूम बच्ची भी है. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर भगवान से मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.






प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश


पलिया निवासी भगवान दास जनपद पीलीभीत के माधौटांडा रिश्तेदारी में आए हुए थे. देर शाम इनोवा कार में सवार होकर पूरा परिवार घर पलिया लौट रहे था. इसी बीच खुटार पूरनपुर रोड स्थित लौहंगापुर जंगल में सामने से आ रही तेज रफ्तार मर्सिडीज़ ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी. इनोवा कार में सवार तीन वर्षीय लक्ष्य सहित चालक धर्मेंद्र और 65 वर्षीय भगवान दास की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में भगवान दास का छह वर्षीय पोता कुंज समेत कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी भेजा. स्थिति को देखते हुए सीएसी से घायलों को बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया. 


UP Nikay Chunav 2023: 'यूपी किसी की बपौती नहीं है', मुरादाबाद में चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने क्यों कही ये बात?