CM Yogi Expressed Grief on Delhi Coaching Flooding: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की एक छात्रा की भी मौत हुई है. वहीं इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को शोकाकुल परिजनों से मिलने और दिल्ली के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.


सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई विद्यार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इस दुर्घटना में असमय काल-कवलित हुए जनपद अंबेडकर नगर की छात्रा के शोकाकुल परिजनों से मिलने और दिल्ली के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी हर संभव मदद करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें. ॐ शांति!"






श्रेया के गांव बरसावां में शोक का माहौल


बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वाली एक छात्रा श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी. श्रेया की मौत से उनके घर और गांव बरसावां हाशिमपुर में शोक का माहौल है. श्रेया के भाई अभिषेक यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी शनिवार रात करीब 12 बजे दी गई. अभिषेक को बताया गया कि पीड़ित छात्रों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है और बाद में पता चला कि श्रेया की मौत हो चुकी है, अभिषेक ने कहा कि श्रेया की मौत की खबर सुनकर वो स्तब्ध रह गए.


बीएससी एग्रीकल्चर में श्रेया ने किया था ग्रेजुएशन 


उन्होंने बताया कि श्रेया ने बीएससी एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया था, ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद उसे मदर डेयरी कंपनी से नौकरी का ऑफर भी आया था, लेकिन हमने उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी, इसके बाद श्रेया को यूपीएससी की तैयारी के लिए मार्च में दिल्ली भेज दिया गया था, उसने अप्रैल में कोचिंग में दाखिला कराया था.


एजेंसी इनपुट के साथ


सपा के नेता प्रतिपक्ष को केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई, अखिलेश यादव से कहा आपने धोखा दे दिया