UP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा- 'मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ'
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
UP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. बुधवार की सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'माननीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली.
यूपी में इस नेता से राजा भैया की नाराजगी पड़ी BJP को भारी! कल ही हुई थी मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- 'स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं ज्योतरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजली.'
गौरतलब है कि माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर ले जाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. माधवी राजे नेपाल के राजघराने से थीं. वह समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थीं. माधवी राजे 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थीं, जो शिक्षा और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.