Banda News: बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, चार की मौत, CM योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान
UP News: यूपी के बांदा में बिजली गिरने से हुई लोगों की असामयिक मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.
![Banda News: बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, चार की मौत, CM योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान CM Yogi Adityanath expressed grief over loss of life due to lightning, announced compensation ann Banda News: बांदा में आकाशीय बिजली का कहर, चार की मौत, CM योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/28ca68334acd96f337804c5c685679901658563229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में बिजली गिरने से हुई लोगों की असामयिक मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (Financial Assistance) की घोषणा की. इसके साथ ही जो लोग घायल हुए उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.
4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान
सोमवार को सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बांदा जिले में बिजली गिरने से लोगों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि, "बांदा में बिजली गिरने से हुई जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है." उन्होंने कहा कि इस हादसे में नुकसान झेलने वाले परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उन्हें भी उचित चिकित्सीय सुविधा दी जाए. सीएम योगी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.
बिजली गिरने से गई जान
आपको बता दें कि बांदा में मानसून सीजन में आसमानी बिजली लोगों पर आफत बनकर टूटी है. पिछले 24 घंटों में जनपद में हुई भारी बारिश की वजह से जगह-जगह बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोग झुलस गए हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यहां पर बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)