UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में बिजली गिरने से हुई लोगों की असामयिक मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (Financial Assistance) की घोषणा की. इसके साथ ही जो लोग घायल हुए उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.


4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान


सोमवार को सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बांदा जिले में बिजली गिरने से लोगों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि, "बांदा में बिजली गिरने से हुई जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है." उन्होंने कहा कि इस हादसे में नुकसान झेलने वाले परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उन्हें भी उचित चिकित्सीय सुविधा दी जाए. सीएम योगी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. 


Kanwar Yatra 2022: आजम खान की मांग- हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार


बिजली गिरने से गई जान


आपको बता दें कि बांदा में मानसून सीजन में आसमानी बिजली लोगों पर आफत बनकर टूटी है. पिछले 24 घंटों में जनपद में हुई भारी बारिश की वजह से जगह-जगह बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 लोग झुलस गए हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यहां पर बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई है. 


ये भी पढ़ें-


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव