Sadhana Gupta Death: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को निधन हो गया. साधना गुप्ता के असामायिक निधन से उनकी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) को गहरा धक्का लगा है. उन्होंने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर कर कहा है कि वह उनके निधन पर निःशब्द हैं. साधना गुप्ता के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक प्रकट किया है और उन्होंने मुलायम सिंह यादव परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने साधना गुप्ता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'निःशब्द हूं मैं. मेरी पूज्य सासू मां का निधन हो गया. ऊं शान्ति.'
सीएम योगी ने कही यह बात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी साधना गुप्ता के निधन पर शोक जताया, उन्होंने कहा, ' इस कठिन समय में ईश्वर परिवार व परिजनों को शक्ति प्रदान करें, प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के प्रति प्रेषित हैं.' उधर, अखिलेश यादव ने साधना गुप्ता के निधन पार्टी के आधिकारिक हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा गया है, 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय नेताजी की पत्नी श्रीमती साधना यादव जी की मृत्यु, अत्यंत दुखद. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.'
'परिवार को दुख सहने की शक्ति दे'
साधना गुप्ता के निधन पर यूपी के मंत्रियों के अलावा सपा के सहयोगी पार्टियों ने भी शोक जाहिर किया. योगी कैबिनेट के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शान्ति'
ओम प्रकाश राजभर ने भी किया ट्वीट
वहीं, सहयोगी पार्टी सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया, 'सपा संरक्षक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को शांति व परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति शांति' उल्लेखनीय है कि साधना गुप्ता को फेंफड़े के संक्रमण के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह ही मुलायम सिंह यादव उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें -