(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
योगी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी के पूज्य पिता जी श्री रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
शामलीः यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता का निधन हो गया है. राणा के पिता को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद बीती रात 9 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. देहांत के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक कस्बा थाना भवन ले जाया गया. शनिवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया. राणा के पिता ने निधन की खबर के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. योगी ने ट्ववीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी के पूज्य पिता जी श्री रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी के पूज्य पिता जी श्री रणवीर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2021
92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन सुरेश राणा के पिता की उम्र करीब 92 वर्ष थी. बीती 20 तारीख को उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी कर दी गई थी और वह अपने घर आ गए थे. मगर बीती शाम फिर से उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें