सीएम योगी के चहेते IAS अफसर आंद्रा वामसी को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं?
IAS Andra Vamsi Profile: आईएएस आंद्रा वामसी की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है. वो अक्सर फैसला ऑन स्पॉट करने के लिए जाने जाते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते अफसर रहे हैं.
IAS Andra Vamsi: उत्तर प्रदेश कैडर के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी आंद्रा वामसी को बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री संजय कुमार का निजी सचिव बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश यूपी के मुख्य सचिव भेज दिया है. जिसके बाद अब वो अगले पांच साल तक गृहमंत्रालय में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे. आंद्रा वामसी बस्ती जनपद के डीएम रह चुके हैं.
बीते कुछ दिनों में यूपी के दो बड़े अफ़सरों को केंद्र में अहम जिम्मेदारी दी गई है. आंद्रा वामसी को केंद्र गृहमंत्रालय निजी सचिव बनाया गया है. उनके अलावा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुजीत कुमार को भी केंद्र में तैनात किया गया है. उन्हें केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का निजी सचिव बनाया गया हैं
जानिए कौन हैं IAS आंद्रा वामसी?
आईएएस आंद्रा वामसी की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है. वो अक्सर फैसला ऑन स्पॉट करने के लिए जाने जाते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते अफसर रहे हैं. वो अक्सर अपने करने के तरीके को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस आंद्रा वामसी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में ही पास कर ली थी. साल 2006 में हैदराबाद के जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बी. टेक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया.
आंद्रा वामसी बचपन से पढ़ने बेहद होशियार और होनहार रहे हैं. उनके दिल में देश के लिए कुछ करने की चाहत थी और वो आईएएस बनकर गरीब, शोषित और वंचित लोगों की आवाज बनना चाहते थे. उन्होंने साल 2008 में इनकम टैक्स विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर ज्वॉइन किया. इनकम टैक्स की नौकरी के दौरान 2011 में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी पास कर आईएएस बन गए. आंद्रा वामसी अभी तक के अपने कार्यकाल में लखनऊ में कौशल विकास मिशन के डायरेक्टर पद को भी संभाल चुके हैं.
यूपी में फिर अपने मिशन को धार देने में लगे CM नीतीश कुमार, इस मंत्री को दी जिम्मेदारी