उपचुनाव परिणाम के बाद सीएम योगी का पहला काशी दौरा, कॉलेज के स्थापना दिवस में होंगे शामिल
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. वह डोमरी में पं. प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण आयोजन में भी शामिल होंगे.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर होंगे. दोपहर तकरीबन 12:00 बजे उनका विमान वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेगा. इसके बाद सीधा सड़क मार्ग से होते हुए वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में यूपी सीएम शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह पहला काशी दौरा है. काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर वाराणसी पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद यूपी सीएम का यह पहला काशी दौरा है. ऐसे में खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता पदाधिकारी उनसे मिलने को लेकर काफी उत्सुक देखे जा रहे हैं. दोपहर तकरीबन 12:00 बजे उनका विमान वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेगा. वहां से सीधा वह सड़क मार्ग होते हुए उदय प्रताप कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे.
4 घंटे काशी में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
तकरीबन 1 घंटे तक यूपी कॉलेज में रहने के बाद वह सीधा वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वह क्रूज़ की मदद से गंगा उस पार डोमरी पहुंचेंगे. जहां पर पं.प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा आयोजित की जा रही है. इस दौरान तकरीबन 4 घंटे तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रहेंगे. इसके बाद वह अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
प्रचंड जीत के बाद यह पहला दौरा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला वाराणसी दौरा है. ऐसे में काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी उनसे मिलने के लिए और उनका स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित देखे जा रहे हैं. अलग-अलग कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ता पहुंच कर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत भी करना चाहते हैं. आज यूपी सीएम का काशी दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: 3 युवकों की मौत, स्कूल और इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पलिस, जानें अबतक क्या-क्या हुआ