UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ को दिया शानदार तोहफा, हो गई शुरूआत
Lucknow News: आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट कार्यक्रम से पहले प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बस में सफर भी किया और बस की खूबियों के बारे में जाना.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी. वहीं आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां पर हिंदूजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्लांट भी स्थापित कर रहा है, जिसका प्रोडेक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय कला और सेल्फ हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. इसके जरिये यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर के भरपूर मौके दिए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीरें
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ में आज आकांक्षा हाट के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर ईवी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस बस में महिला यात्रियों को टिकट में विशेष छूट प्रदान की जा रही है.'
उत्तराखंड राज्य गठन के 24 वर्ष बाद भी पलायन जारी, कई गांव हुए वीरान, रिपोर्ट ने चौंकाया
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवं आकांक्षा समिति व नगर विकास विभाग का अभिनंदन.' इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे.