लखनऊ, एबीपी गंगा। रेलवे अपनी यात्रियों की सहूलियत के लिए अब लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस लेकर आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगा।
400 यात्रियों के साथ लखनऊ से दिल्ली रवाना तेजस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेजस को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन के अंदर घूमकर सुविधाओं का निरीक्षण किया और ट्रेन में बैठे यात्रियों का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री के हरी झंडी दिखाने के साथ तेजस अपने पहले सफर में 400 यात्रियों के लेकर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
मुख्यमंत्री ने यात्रियों को दी बधाई
शुक्रवार को तेजस से यात्रा करने वाले यात्रियों के कैब-वे से एंट्री न देकर उन्हें स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश मिला। इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों के बधाई देते हुए कहा कि ये देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मैं ये उम्मीद करता हूं कि इस तरह के और भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके।
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है तेजस
बता दें कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को लखनऊ से नई दिल्ली लेकर लोको पायलट सुबोध कुमार और सहायक पायलट प्रशांत श्रीवास्तव जा रहे हैं। इसने साथ स्टैंडबाई में राकेश भारती और अखिलेश कुमार भी मौजूद हैं। साथ ही, गार्ड अतुल दीक्षित भी हैं। लोको पायलट सुबोध कुमार के पास करीब 17 सालों का ट्रेन चलाने का अनुभव है। वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को सुबोध कुमार चला चुके हैं। सिगनलिंग में महारत हासिल होने के कारण ही उन्हें तेजस को दौड़ाने का अवसर मिला। गौरतलब है कि तेजस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही रेलवे ने नारी सशक्तिकरण की भी मिसाल भी पेश है। ट्रेन में कैप्टन से लेकर क्रू स्टाफ तक महिला ही दिखीं।
तेजस की खासियत
- देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस में यात्रियों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं।
- इस स्पेशन ट्रेन की संख्या 00501 है।
- ये ट्रेन लखनऊ से चलेगी और कानपुर व गाजियाबाद होते है नई दिल्ली पहुंचेगी।
- तेजस नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू हो जाएगी।
- लखनऊ टू नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया 1125 रुपये है, जबकि वापसी का 1280 रुपये किराया है।
- एक्जक्यूटिव क्लास का सफर लखनऊ से नई दिल्ली आप 2310 रुपये में तय कर सकेंगे, जबकि वापसी 2450 रुपये में होगी। हालांकि वापसी में डिनर की वजह से किराया अधिक होगा।
पहली बार मिलने वाली सहूलियतें
- अगर ट्रेन एक घंटे लेट होती है, तो 100 रुपये और दो घंटे लेट होती है तो 250 रुपये का मुआवजा यात्रियों को मिलेगा।
- आरक्षण चार्ट, सब पेपरलेस की जगह तेजस में टीटीई के पास हैंड हेल्ड डिवाइस होगी।
- लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 505 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 6:15 घंटे में तय करेगी।
- यात्रियों के निशुल्क 25 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इसके अलावा सामान का बीमा अलग होगा।
साथ ही, यात्रियों के सामना को स्टेशन से घर पहुंचाने की भी सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:
सोनिया के क्षेत्र में BJP ने गड़ाई आंखें, तो क्या अदिति सिंह कांग्रेस को कह सकती हैं बाय
विधानसभा के विशेष सत्र के समापन संबोधन में CM योगी ने क्या-कुछ कहा, पढ़ें बड़ी बातें