Ram Lalla Darshan: रामलला के दर्शन में नहीं होगी परेशानी, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सीएम योगी ने लिया ये फैसला
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं, ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम योगी ने एक समिति का गठन किया है.
![Ram Lalla Darshan: रामलला के दर्शन में नहीं होगी परेशानी, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सीएम योगी ने लिया ये फैसला CM Yogi adityanath formed high level committee forconvenience of devotees to ram lalla darshan Ram Lalla Darshan: रामलला के दर्शन में नहीं होगी परेशानी, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सीएम योगी ने लिया ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/735dc120a3360e64e90a66332790d0181706232397093275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही भारी संख्या में श्रद्दालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं ऐसे में प्रशासन के लिए इन्हें संभालना तक मुश्किल हो गया है. अयोध्या आने वाले भक्तों को ठीक से प्रभु श्रीराम के दर्शन हो सके और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसकी व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक समिति गठित की गयी है.
सीएम योगी द्वारा गठित की गई समिति की देखरेख में राम जन्मभूमि परिसर में समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जा रहा है. इस समिति के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हैं और इसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) व मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के साथ नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव शामिल हैं.
सीएम योगी ने किया समिति का गठन
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राम जन्मभूमि में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. बयान में कहा गया है कि तीसरे दिन भी जन्मभूमि मार्ग पर दर्शनार्थियों की बड़ी कतार रही, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा बृहस्पतिवार को यहां आपाधापी बिल्कुल भी नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की देखरेख में प्रशासन और पुलिस बल व्यवस्था सुधारने में लगातार जुटा हुआ है.
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए पूरे देश से रामभक्त बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. शुरुआती दो दिन में ही तकरीबन आठ लाख रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन कर चुके हैं. अयोध्या नगरी इन दिनों भक्तों की कतार से भर गई है. राम मंदिर उद्घाटन के चौथे दिन भी लंबी-लंबी कतारें रामलला के दर्शनों के लिए देखने को मिल रही है. श्रद्धालु तड़के से ही बिना ठंड की परवाह किए मंदिर पहुंच रहे हैं और अपनी बारी की इंतजार करते देखे जा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)