उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दीपावली के दिन वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद एक संक्षिप्त संबोधन के दौरान उनके एक बयान से सियासी हंगामा मच गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार में विपक्षी दल इस बयान को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं.


सीएम योगी ने कहा गुरुवार को कहा था कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा. अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे, गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का. ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे. कहीं चंड-मुंड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे. बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे. कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे. कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे. कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे. कहीं पर्व और त्योहार के पहले दंगा भड़काएंगे. यही तो ये लोग करते थे, 2017 के पहले. सीएम ने कहा कि आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है. इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है.






मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा. अब कोई जबरन कानून हाथ में लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा. कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा. कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है. आज सरकार ने सबको बिना भेदभाव सुरक्षा, सम्मान, विकास और समृद्धि की गारंटी दे रखी है.


सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं. सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा. अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं. देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं तो देश के अंदर विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अफवाह पैदा करने का काम कर रहे हैं. गाली-गलौज पर उतर रहे हैं. जैसे को तैसा जवाब देना ही पड़ेगा.


उन्होंने हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने के प्रसंग का रोचक अंदाज में उल्लेख करते हुए कहा कि आपलोग बजरंग बली बनिए. आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए. एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है. सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है. जो देश का दुश्मन है, वह हमारा दुश्मन है. देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता. वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था ताकि समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं.


सीएम योगी के बयान पर किसने क्या कहा?
सीएम योगी के इस बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि योगी जी ठीक ही कह रहे है जो बांटने और काटने की राजनीति कर रहे हैं. दंगा फसाद उन्माद की राजनीति कर रहे हैं. भाई-भाई को लड़ाना  चाह रहे हैं उनके अंदर तो दुर्योधन का रावण का दुशासन का ही डीएनए है.


कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि योगी जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपका यह नारा क्या है. बटोगे तो काटोगे क्या है? क्या आप देश को नहीं बांट रहे हैं. आपकी क्या राजनीति है. आप किसकी बात कर रहे हैं आप किसको कह रहे हैं कि मत बटो किसको कह रहे हैं कि कौन काटेगा. सच-सच बताइए इशारों में बात मत कीजिए.